
पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या से आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर।बीते दिनों जौनपुर में हुई पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या से आक्रोशित पत्रकार संघ ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही और पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें जौनपुर मे हुई पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या को लेकर आक्रोश जताया गया है साथ ही मृतक आश्रित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की गई है इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल देव,उमेश चंद्र,ज्ञान सिंह, सुमित सिंह, अंशुल शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो-जिलाधिकारी को ज्ञापन देते संगठन के पदाधिकारी