
*नाबालिग बालिका के अपहरण में आरोपी युवक गिरफ्तार*
अम्बेडकरनगर
टांडा नगर के एक मोहल्ले से बीते 11 मई को अपहृत हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने बीते दिनों बरामद करते हुए बुधवार को अपहरणकर्ता को बभनजोतिया चौराहे से उस समय धर दबोचा जब वह फरार होने की फिराक में था।
न्यायालय से आरोपी को जेल भेज दिया गया।टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की 14 वर्षीय बालिका बीते 11 मई की रात्रि घर से लापता हो गयी, परिजन उसे तलाश कर रहे थे कि 15 मई को पता चला कि उसे रोशन पुत्र मेवालाल निवासी कांशीराम कालोनी बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया है।
बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 17 मई को मुकदमा दर्ज किया था। अपहृता को बीते 19 मई को धर्म नगर ओवरब्रिज के नीचे से बरामद कर लिया गया था। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दोपहर लगभग 11.40 बजे उपनिरीक्षक दिनेश कुमार राय हमराही सिपाही विकास कुशवाहा ने अपहरणकर्ता रोशन को बभनजोतिया चौराहे से उस समय धर दबोचा गया जब वह टांडा छोड़कर भागने की फिराक में था।
रोशन ने बताया कि वह अपहृता से प्रेम करता है और उसने शादी भी कर लिया है। विवेचक दिनेश कुमार राय ने बताया कि दर्ज मुकदमे में दुराचार व पाक्सो एक्ट की धाराओं की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
बाल सुरक्षा गृह के निर्देश पर अपहृता को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।