
पीलीभीत। प्रदेश सहित जनपद पीलीभीत भी दिन पर दिन गर्म होता जा रहा है। आए दिन गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है, वही आम जनता भी गर्मी की मार झेल रही है। दोपहर में रोड पर सन्नाटा पसरा रहता है क्योंकि लू भी अपने तेवर दिखा रही है। शाम होते ही लोग बाजारों में भी अपने जरूरी काम से ही निकल रहे हैं। लोग घरों पर रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि दिन पर दिन पारा चढ़ता जा रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिन और भी गर्म हो सकते हैं। गर्मी के साथ-साथ पूरनपुर वासी बिजली की भी मार झेल रहे हैं। दिन में लंबी कटौती और रात को भी बिजली की आंखमिचोली जारी रहती है। पूरनपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की भी बिजली की स्थिति ठीक नहीं है। घंटों की कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे लोगों का कहना है कि बिजली विभाग पर इसका कोई असर नहीं है।