पंजाब पुलिस के दो मुलाजमो का हुआ एक्सीडेंट
पंजाब पुलिस के एसीपी और उनके गनमैन की जलकर हुई मौत भयंकर एक्सीडेंट

घटनास्थल की फोटो गाड़ी को लगी आग औरएक्सीडेंटघटनास्थल की फोटो गाड़ी को लगी आग और एक्सीडेंट मृतक पंजाब पुलिस मुलाजमो की फाइल फोटो
पंजाब पुलिस डी एसीपी और गनमैन जिंदा जल के हुई मौत एक्सीडेंट के कारण गाड़ी में लगी आग
संपादक अमनदीप सिंह मनी भाटिया
विस्तार
पंजाब में फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो की टक्करः
ACP और गनमैन की जिंदा जलकर मौत; चंडीगढ़ से लुधियाना लौट रहे थे
पंजाब के लुधियाना में समराला के नजदीक गांव दियालपुरा के पास फ्लाईओवर पर देर रात 1 बजे भयानक सड़क हादसा हुआ। फॉर्च्यूनर कार में सवार ACP और उनके गनमैन की मौत हो गई। जबकि एक ड्राइवर पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। मृतक एसीपी की पहचान संदीप और गनमैन परमजोत के रूप में हुई है।
डीएमसी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृतक करार दे दिया। संदीप लुधियाना से पहले संगरूर में तैनात थे। संदीप 2016 बैच के PPS अफसर थे
कार में लगी भयानक आग
दोनों कारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें डिवाइडर से टकराईं। एसीपी संदीप जिस कार में सवार थे, उसमें अचानक आग लग गई। ड्राइवर और गनमैन सहित उन्हें खुद बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। कुछ लोगों ने मौके की वीडियो भी बनाई।