सोशल सर्विस क्लब ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगाए सकोरे

संवाददाता-डॉ. एच एन तिवारी, दमोह
सोशल सर्विस क्लब,एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह (मध्य प्रदेश ) के द्वारा “गौरैया सेवा एवं संरक्षण” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सोशल सर्विस क्लब के सदस्यो ने विश्वविद्यालय के परिसर में पानी के सकोरे लगाय गए एवं सभी सदस्यो के द्वारा सकोरो में पानी भरा गया और पक्षियों को पानी की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में सोशल सर्विस क्लब के सभी सदस्यों के साथ विश्वविद्याल के सभी विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना पाठक, डॉ ओमपाल सिंह, रामनरेश लोधी (आई.टी. प्रभारी), डॉ. प्रमिला कुशवाहा, डॉ. सूर्य नारायण गौतम, डॉ.दीपक कुमार रजक , डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रागनी भार्गव, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. चित्रलेखा श्याम, डॉ. द्वारका आठया,सचिन शर्मा, सुमित जैन, रवि पटेल, दीपांशु जैन, भुनेश शर्मा आदि की उपस्थित रही।