
अमृतपुर/फर्रुखाबाद।
- अमृतपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर चौराहे पर टेंपो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टेंपो चालक और एक यात्री घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने 108 एंबुलेंस से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। ट्रैक्टर चालक अवधेश पुत्र विश्राम निवासी लीलापुर थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद अपने गांव से अमृतपुर की ओर जा रहा था, जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा तो सामने से एक टेंपो चौराहे पर आ गया, जिससे टेंपो और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टेंपो जरियनपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था। आजकल टेंपो भी तेज रफ्तार में चलते हैं और यात्रियों की जान जोखिम में डाल देते हैं। जिसमें टेंपो चालक राममिलन पुत्र रामनाथ निवासी गंगागंज भी घायल हो गया तथा उसके साथ एक यात्री भी घायल हो गया जिसे राजेपुर समुदाय केन्द्र
भेज दिया गया ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।