
फर्रुखाबाद। लोकसभा चुनाव व त्यौहारों के दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। कानून व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी सीओ, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों के साथ लगातार फ्लैग मार्च व पैदल गश्त कर रहे हैं। कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को लोकसभा चुनाव व त्यौहार को लेकर शांति व सुरक्षा का अहसास कराया। कोतवाली फर्रुखाबाद प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल की टीम ने कस्बे के स्थानीय बाजार आदि बाजारों व बीच-बीच में पड़ने वाले गांवों में फ्लैग मार्च किया। मुख्य मार्गों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग भी की गई। नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार, सुनील कुमार, योगेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, घुमना चौकी प्रभारी आशु, विजय कुमार आदि पुलिस टीम ने गश्त कर थाना फर्रुखाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आम जनता, व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत कर माहौल को जाना, समझा और सुरक्षा की भावना पैदा करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और आगामी त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन गंभीर है। इस दौरान अगर कोई शरारती या उपद्रवी तत्व आता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।