
अहेरिया समाज को भी साधने की कोशिश की
सिकंदराराऊ । हाथरस लोकसभा क्षेत्र में करीब 55 हजार मत अहेरिया समाज के है और यह समाज लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहा है । योगी ने अहेरिया समाज को यह समझाने की कोशिश की कि उनको लि कांग्रेस ने आरक्षण से वंचित रखा है । हमने आरक्षण के के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा है । उन्होंने कहा , कांग्रेस की सरकार थी तो अनुसूचित क जाति , जनजाति , पिछड़ी जाति के हकों को खत्म करने के लिए रंगनाथ मिश्रा कमेटी गठित की गई । उस कमेटी ने सिफारिश दी थी कि पिछड़ी जाति के हकों में से छह फीसदी आरक्षण काटकर मुसलमानों को दें दिया जाए , लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया था । भारत का संविधान कभी धार्मिक आधार पर आरक्षण तय नहीं करता है । इसके बाद यूपीए सरकार ने फिर से कमेटी गठित की । अब इनके घोषणा पत्र में यही दिख रहा है । कांग्रेस देश के खिलाफ साजिश कर रही है । उन्होंने कहा कि अहेरिया समाज को आरक्षण से वंचित करने का काम कांग्रेस ने किया । वह पहले अनुसूचित जाति में आते थे ।