A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिलाइफस्टाइल
Trending

अहेरिया समाज को भी साधने की कोशिश की

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

अहेरिया समाज को भी साधने की कोशिश की

 

सिकंदराराऊ । हाथरस लोकसभा क्षेत्र में करीब 55 हजार मत अहेरिया समाज के है और यह समाज लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहा है । योगी ने अहेरिया समाज को यह समझाने की कोशिश की कि उनको लि कांग्रेस ने आरक्षण से वंचित रखा है । हमने आरक्षण के के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा है । उन्होंने कहा , कांग्रेस की सरकार थी तो अनुसूचित क जाति , जनजाति , पिछड़ी जाति के हकों को खत्म करने के लिए रंगनाथ मिश्रा कमेटी गठित की गई । उस कमेटी ने सिफारिश दी थी कि पिछड़ी जाति के हकों में से छह फीसदी आरक्षण काटकर मुसलमानों को दें दिया जाए , लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया था । भारत का संविधान कभी धार्मिक आधार पर आरक्षण तय नहीं करता है । इसके बाद यूपीए सरकार ने फिर से कमेटी गठित की । अब इनके घोषणा पत्र में यही दिख रहा है । कांग्रेस देश के खिलाफ साजिश कर रही है । उन्होंने कहा कि अहेरिया समाज को आरक्षण से वंचित करने का काम कांग्रेस ने किया । वह पहले अनुसूचित जाति में आते थे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!