A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर जिला मुख्यालय के समीप लगे जंगल में दो युवक युवती शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का महौल फैल गया है।

जंगल में मिले युवक युवती की शव पर हत्या का अशंका जाताया जा रहा है।

बलरामपुर अनिल यादव:- बलरामपुर जिला मुख्यालय समीप लगे जंगल में नेशनल हाइवे नंबर 343 के किनारे से पुलिस को युवक युवती के शव बरामद हुए हैं। बरामद शवों की पहचान पुलिस ने कर ली है।युवक बजरंगदल जिला सहसंयोजक सुजीत स्वर्णकार तथा युवती भी उसके आस पास के ही बताया जा रहा है।डबल मर्डर की खबर इलाके में फैलते ही दहशत का माहौल बन गया है। नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय में टायर जलाकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। जाम लगते ही सड़क किनारे ट्रकों और सवारी गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें गई गईं। हत्याकांड के खिलाफ लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

डूमरखी के जंगल में डबर मर्डरः दरअसल पुलिस को ये सूचना मिली थी कि डूमरखी के जंगल में युवक और युवती की लाश पड़ी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये हत्या का मामला साफ तौर से नजर आ रहा है. युवक और युवती की पहचान पुलिस ने कर ली है. युवक और युवती दोनों ही बलरामपुर जिले के रहने वाले थे।

डेड बॉडी देखने और शुरुआती जांच में ये साफ है कि युवक और युवती की हत्या हुई है. एफएसएल और डॉग स्कॉयड की टीम को मौके पर बुलाया गया है. दोनों शवों की शिनाख्तगी का काम पूरा हो चुका है. पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी. पीएम रिपोर्ट का अब इंतजार है. – शैलेद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।

Related Articles

हत्याकांड से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम डबर मर्डर की खबर जैसे ही शहर में फैली वैसे ही नाराज लोगों ने शहर बंद का आह्वान कर चक्काजाम कर दिया। नाराज व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!