A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिले मै 27 जुलाई को होगी आरओ एआरओ की परिक्षा

अलीगढ़ न्यूज़

जिले में 27 जुलाई को 43 परीक्षा केंद्रों पर होगी आरओएआरओ की परीक्षा, 20640 परीक्षार्थी होंगे शामि

डीएम ने सेक्टर  स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स  केंद्र प्रबंधकों के साथ की बैठक

Related Articles

डीएम ने परीक्षा निर्देशिका का भली भांति अध्ययन कर पूर्ण पारदर्शिता से परीक्षा संपन्न कराने के दिए निर्देश

अलीगढ़ 21 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 27 जुलाई को आयोजित होने समीक्षा अधिकारी (आर0 ओ0) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ए0आर0ओ0) (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के सफल आयोजन को लेकर बैठक आहुत की गई। बैठक में जिले के लिए नामित नोडल अधिकारी अतुल तिवारी समेत वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, सैक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स को परीक्षा की पवित्रता व शुचिता बनाए रखने की हिदायत देते हुए कहा कि दो तरह से गलती हो सकती हैं एक जान-बूझकर जिसमें किसी परीक्षार्थी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ दिया जाता है जिसके लिए 02-05 लाख तक का जुर्माना एंवं 02-10 वर्ष की सजा शामिल है। दूसरा अनजाने में जिसके निवारण के लिए आप परीक्षा की निर्देशिका को भली-भांति अध्ययन करके अपने कर्तव्य और दायित्वों को अच्छे से समझ लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं है। समय से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज से आए नोडल अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि जिले में 27 जुलाई रविवार को प्रातः 09ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक 43 परीक्षा केन्द्रो पर आरओ-एआरओ की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 20640 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेगे। परीक्षा के शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 01-01 सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र प्रबंधकों को परीक्षा के पूर्व की तैयारियों, परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और परीक्षा संपन्न होने के बाद की संपूर्ण प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी देते हुए सभी की शंकाओं का समाधान किया।

अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि 43 में से 24 परीक्षा केंद्रों पर पहले भी परीक्षाएं आयोजित होती रही हैं, 19 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि 43 में से 37 परीक्षा केंद्र शहर एवं 06 अन्य तहसीलों में अवस्थित हैं ऐसे में उनको दूरी के अनुसार पहले ही परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी।

इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा:

बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, डीएस डिग्री कॉलेज ब्लॉक-ए, डीएस डिग्री कॉलेज ब्लॉक-बी, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलज, श्री माहेश्वर इंटर कॉलेज, नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या डिग्री कॉलेज, श्री माहेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज, वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज ब्लॉक-ए

Back to top button
error: Content is protected !!