
जॉयन्टस ग्रुप ऑफ कामवन ने संजय लवानिया को सम्मानित किया।
रिपोर्टर मननमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले के कस्वा कामां की जॉयन्टस ग्रुप ऑफ कामवन एवं अपना घर सेवा समिति इकाई कामवन द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर आयोजित सम्मान समारोह में संजय लवानिया को सम्मानित किया।
समाजसेवी संस्था जायंट्स ग्रुप ऑफ कामवन व अपनाघर सेवा समिति कामवन क़े संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर शिक्षा क़े क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर समाज को नई दिशा दिखाने वाले शिक्षकों को उपन्ना व उपहार देकर सम्मानित किया गया। आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमति साधना कुमारी व रिटायर्ड उपनिदेशक शिक्षा श्रीमति बीना वर्मा क़े मुख्य आतिथ्य एवं प्रीति शर्मा प्रिन्सिपल राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय क़े विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं क़े पदाधिकारियों प्रमोद पुजारी ,खेमराज खण्डेलवाल ,सुनील तमोलिया ,संजय शर्मा ,गोविन्द खण्डेलवाल ,मनोज गंगोरा वाले ,महेन्द्र अरोड़ा व विद्यालय स्टाफ ने वीना वर्मा पूर्व उपनिदेशक ,प्रीति शर्मा प्रिन्सिपल ,प्रीति खण्डेलवाल ,अनीता आर्य ,राकेश खंडेलवाल ,संजय लवानिया वरिष्ठ अध्यापक ,दाऊदयाल व्याख्याता ,दौलत सैनी ,शीशराम गोला का दुपट्टा ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मानित शिक्षकों ने जायंट्स ग्रुप व अपना घर द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंषा की। आदर्श विद्या मन्दिर क़े शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया ॥
कार्यक्रम का सफल संचालन संजय जैन ब़डजात्या ने किया।