
बास्केटबॉल 19 वर्ष फाइनल में विलग ने लाडलाका को हराया, समापन समारोह कल
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां: डीग जिले के कस्वा कामां के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित 69 वीं जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को संपन्न 19 वर्षीय छात्र वर्ग बास्केटबॉल फाइनल प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विलग ने महात्मा गांधी विद्यालय लाडलाका को नजदीकी मुकाबले में 52-48 से पराजित कर फाइनल जीता । मुख्य निर्णायक शारीरिक शिक्षक थान सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय इन दोनों खेलकूद प्रतियोगिताओं के सकुशल एवं निष्पक्षता पूर्ण आयोजन में शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक करन सिंह शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह गुर्जर रोहित गर्ग रमनलाल सैनी प्रदीप सैनी नीतू कुमारी हुलास शर्मा तथा थान सिंह बैंसला ने महती भूमिका निभाई है। प्रतियोगिता संयोजक इबरान खान ने बताया कि क्रीडा प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा।