
रानी अवंती हायर सेकंडरी स्कूल की शिक्षिका जानकी चौरे को नगर पालिका परिषद इटारसी ने सम्मानित किया।
संवाददाता जितेंद्र मालवीय
इटारसी: नगर पालिका परिषद इटारसी एवं शिक्षक कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह पं भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम इटारसी में आयोजित हुआ। इस समारोह में रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका जानकी चौरे को सम्मानित किया गया । यह सम्मान क्षेत्रीय विधायक सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत के साथ नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा ने उन्हें प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जानकी चौरे रानी अवंती स्कूल के समन्वयक देवेंद्र कुमार चौरे की पत्नी है जो विद्यालय के अध्यापन के कार्य मे सहयोग प्रदान करती हैं। स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने उनके सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं । रानी अवन्ती स्कूल स्टाफ से अंकिता चौधरी, अलका राजपूत, सरिता सोनोने, कंचना खंडारे, हर्षिला रत्नाकर, प्रियंका राय, डॉली सारवान, प्राची बरखने, अंजलि चौरे, अलीशा पटेल, प्राची चौधरी सविता चौरे, उपासना सारवान, तनु रैकवार, रीना चौहान ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं।