
●पुलिस के लिए पहेली बनी युवती की मौत
● रात में लापता हुई सलीमुन की मकई के खेत में मिली लाश
● सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार जांच में जुटी पुलिस व एसओजी टीम
रामपुर (मथुरा) सीतापुर- थाना इलाके में बीती रात एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई उसकी लाश घर से 50 मीटर दूर मक्के के खेत में मिली मृतका के परिजन वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई वहीं पुलिस आनर किलिंग से जोड़कर देख रही है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है बताते चलें कि रामपुर मथुरा थाना इलाके के ग्राम पंचायत छतौनी के मजरा धंधार के निवासी संकटू की 20 वर्षीय पुत्री सलीमुन बीती रात अचानक घर से गायब हो गई