A2Z सभी खबर सभी जिले कीअशोक नगर

विश्‍व उपभोक्‍ता दिवस पर उपभोक्‍ताओं को किया जागरूक —

विश्‍व उपभोक्‍ता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपभोक्‍ताओं को उनके अधिकारों प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,नापतौल,भारत पट्रोलियम,खाद्य एवं औ‍षधि,गैंस एजेंसी विभाग की स्‍टॉल की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्‍यम से उपभोक्‍ताओं को उनके अधिकारों एवं उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम की विस्‍तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में अपर कलेक्‍टर श्री मुकेश कुमार शर्मा ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का महत्व बताते हुए उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में अवगत कराया। उन्‍होंने कहा कि उपभोक्‍ता अपने अधिकारों को समझें। कोई भी सामग्री या वस्‍तु खरीदते समय दुकानदार से पक्‍का बिल अवश्‍य लें। उन्‍होंने कहा कि उपभोक्‍ताओं को सेवा या वस्‍तुएं कोई भी कमी महसूस होती है तो संबंधित कंपनी के विरूद्ध क्‍लेम कर सकते है।

कार्यक्रम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती प्राची शर्मा द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्‍ताओं को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने खाद्यान्‍न वितरण,पात्रता पर्ची,गेहॅू खरीदी हेतु पंजीयन तथा उपार्जन केन्‍द्रों की सुविधा के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

Related Articles

कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती लीना नायक ने उपभोक्‍ताओं के संरक्षण के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने खाद्य सामग्री की जांच,नमूना संग्रहण संबंधी कार्यवाही के बारे में उपभोक्‍ताओं को बताया।

कार्यक्रम में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री इसरार खांन,जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेश पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उपभोक्‍तागण उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!