A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

A T M कार्ड से साइबर धोखाधड़ी की शिकार महिला को साइबर थाने की मदद से दिलाई गई रकम वापस

बाराबंकी। ATM कार्ड के माध्यम से साइबर फ्राड कर आवेदिका के खाते से निकाले गये कुल 15,500/- रुपये को साइबर थाना, जनपद बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता के बैंक खाते में सम्पूर्ण धनराशि वापस कराया गया
शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आवेदिका श्रीमती जयश्री देवी पत्नी रामराज निवासिनी अभय नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी का एटीएम कार्ड के माध्यम से साइबर फ्राड कर साइबर अपराधियों द्वारा उनके खाते से 15,500/- रूपये निकाल लिये गये। प्रकरण में तत्काल साइबर थाना द्वारा संबंधित से पत्राचार कर आवेदिका की संपूर्ण धनराशि को वापस कराया गया ।

*नोटः-* साइबर अपराध संबंधी किसी भी घटना की शिकायत हेतु 1930 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करे या www. cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें।

*आवेदिका/पीड़िता के बरामद रुपयों का विवरण–*
श्रीमती जयश्री देवी पत्नी रामराज निवासिनी अभय नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी – 15,500/- रूपये

Related Articles

पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह सिरोही साइबर थाना जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 चंद्र प्रकाश यादव साइबर थाना जनपद बाराबंकी।
3.आरक्षी सुधाकर भदौरिया साइबर थाना जनपद बाराबंकी।
4.आरक्षी राजन यादव साइबर थाना जनपद बाराबंकी।
5.आरक्षी अभिषेक चपराना साइबर थाना जनपद बाराबंकी।
6.आरक्षी गौरव त्रिपाठी साइबर थाना जनपद बाराबंकी।
7.आरक्षी पंकज सिंह यादव साइबर थाना जनपद बाराबंकी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!