
अज्ञात कारणों के चलते महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में
नीमच। जावद पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा बनाकर शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जावद के शासकीय अस्पताल भेजा, जहां आज पीएम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मामले में पुलिस चौकी प्रभारी असलम पठान ने बताया कि सरवानिया महाराज पुलिस चौकी अंतर्गत कल मंगलवार की शाम के समय गांव अरनिया रुंडी में अज्ञात कारणों के चलते एक 35 वर्षीय महिला प्रेमबाई पति तूफान बंजारा ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जावद शासकीय अस्पताल पहुचाया। जहा पर आज पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सोंपा गया हैं वही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई हैं।