A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

बरमै क्षत्रिय कल्याण सेवा समिति की बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान परशुराम जयंती तथा महाराणा प्रताप जयंती के संबंध में हुई महत्वपूर्ण चर्चा

सतना/नागौद बरमै क्षत्रिय सेवा समिति की बैठक *श्री जितेंद्र सिंह गहरवार के निवास स्थल बारा पत्थर* में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता *कुंवर इंद्रजीत सिंह बबलू भैया* ने की। बैठक की शुरुआत *श्री मनीष प्रताप सिंह जी राव साहब गढ़ी सुरदहा* ने विगत बैठकों में समिति के कार्यक्रमों एवं आगामी कार्यक्रमों की योजनाओं के संबंध में जानकारी के साथ प्रस्तुत की। बैठक में समिति के सदस्यता अभियान, परशुराम जयंती में विप्र जनों का स्वागत तथा आगामी 9 जून को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन के संबंध में कुंवर इंद्रजीत सिंह बबलू भैया, कुंवर प्रीतेन्द्र सिंह प्रीतू बाबा, कुंवर आशीष प्रताप सिंह गढ़ी सुरदहा, राणा प्रताप सिंह, ए पी सिंह, सत्येंद्र सिंह, वालेद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, समरजीत सिंह, अरुण कुमार सिंह ने अपने विचार रखें। भारी संख्या में उपस्थित क्षत्रिय जनों में से 12 लोगों ने समिति की नवीन सदस्यता ग्रहण की तथा 20 लोगों ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण शुल्क जमा किया। बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 10 मई को विप्र समाज द्वारा आयोजित परशुराम जयंती के कार्यक्रम में बरमैं समिति पूर्व की भांति जुलूस के समय उपस्थित रहकर *विप्र जनों का स्वागत एवं सम्मान* करेगी, साथ ही जून में आयोजित होने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। उपस्थित जनों ने यह कहा की इस वर्ष जयंती का आयोजन और बड़े पैमाने पर किया जावे। बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए विनीत सिंह बिन्नू ने यह अवगत कराया कि आगामी 18 मई को बरमै क्षत्रिय सेवा समिति की बैठक *जयप्रकाश सिंह सोनू बाबूपुर के निवास में रेस्ट हाउस नागौद के पास* सायं 6 बजे से आयोजित होगी, जिसमें आगामी कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जावेगा उन्होंने सबसे ग्रुप में सूचना के आधार पर आगामी बैठक मे उपस्थित होने के लिए अपील की। बैठक में काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!