
बानसूर पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में शातिर अपराधी ईश्वर चौधरी उर्फ शिवराज शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के 14 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
आरोपी ईश्वर चौधरी उर्फ शिवराज शर्मा पर एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उनकी महेन्द्रा गाड़ी जयपुर ले जाने के बहाने से मांग ली और बाद में गाड़ी वापस नहीं की। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण संख्या 157/2025 दर्ज कर जांच शुरू की थी।