A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

वारंटियो की धर पकड़ के अनुक्रम में 01 स्थाई वारंटी एवं 01 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है*

*थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.) पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य एवं SDO(P) अमरपाटन शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ताला निरी. के.एन. बंजारे के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा वारंटियो की धर पकड़ के अनुक्रम में 01 स्थाई वारंटी एवं 01 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है*

*संक्षिप्त विवरणः-* माननीय न्यायालय श्री विनोद कुमार वर्मा JMFC अमरपाटन के न्यायालय का प्रकरण क्रमांक 866/20 व अपराध क्रमांक 20/20 धारा 294,323,506 ता.हि. के स्थाई वारंटी धीरेन्द्र सिंह पिता रामबकस सिंह उम्र 44 वर्ष नि. अजमाइन थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.) एवं माननीय न्यायालय श्री बृजेश कुमार JMFC अमरपाटन के न्यायालय का प्रकरण क्रमांक MJC R/0000076/2018 धारा 125(3) CRPC के गिरफ्तारी वसूली वारंटी उपेन्द्र पटेल पिता मनसुखलाल पटेल उम्र 38 वर्ष नि. छतुरिहा टोला ताला थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय अमरपाटन के समक्ष पेश किया गया है ।

*सराहनीय भूमिका*

निरी. के.एन. बंजारे थाना प्रभारी अमरपाटन, उ.नि. आर.एन. रावत, सउनि0 अमरनाथ वर्मा, प्रआर0 255 संजय तिवारी, आर. 1022 राकेश पटेल, आर. 1039 दीपक उइके, आर. 800 सचिन बागरी की रही ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!