A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध भी 151 में कार्यवाही की जाए, शिकायत सही होने पर फरियादी को तत्काल मिले राहत-जयवीर

*झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध भी 151 में कार्यवाही की जाए, शिकायत सही होने पर फरियादी को तत्काल मिले राहत-जयवीर 

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 22 जून, 2024– ट्रांजिट हास्टल में जन-सुनवाई के दौरान जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख लहरा महुअन नि. सुशील कुमार ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम के चकरोड की पैमाइश के बाद भी ग्राम के गंगा सिंह, विजय सिंह द्वारा पुनः कब्जा कर लिया गया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर से कहा कि चकरोड़ पर कब्जा करने वालों को 151 में पाबन्द कर प्रभावी कार्यवाही करें और उन्हीं के खर्चे से चकरोड को खाली कराकर ग्राम प्रधान से मिट्टी डलवायें, जनपद में कहीं भी सार्वजनिक भूमि, चकरोड़ पर कब्जा न रहे। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जन-सुनवाई के दौरान अधिकांश शिकायतें चकरोड, निजी भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की मिल रही है, उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि कहीं भी चकरोड पर अनाधिकृत कब्जा न हो, अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटवाये जाएं, क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो की जवाब देही तय कर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कई शिकायतकर्ताओं द्वारा झूठी शिकायतें भी करने के प्रकरण संज्ञान में आए हैं, जांच के दौरान यदि शिकायत गलत पाई जाए तो शिकायतकर्ता के विरुद्ध 151 में पाबंदी की कार्यवाही की जाए, शिकायत सही होने पर तत्काल शिकायत का प्रभावी निराकरण किया जाए, जबरन कब्जा करने वालों को भी 151 में पाबंद कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फोरम पर फरियादी को गंभीरता से सुना जाए और उनकी समस्या का तत्काल निदान किया जाए ताकि वह राहत महसूस करें।

Related Articles

आज जन-सुनवाई के दौरान ग्राम दिवलपुर नि. गोदाम सिंह, ग्राम हविलिया नि. कायम सिंह ने भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, ग्राम खड़ेरीपुरा नि. कुसुम ने छोटी बहिन द्वारा करायी गयी झूठी वसीयत को निरस्त कराये जाने, नगला बॉक नि. प्रदीप कुमार, मुन्नी देवी, राहुल कुमार ने सरकारी नाले को खुलवाये जाने, वार्ड न.06 शीतला धाम नि. अन्जू कुमारी, रंजीत, बिजेन्द्र सिंह, अवनीश, राधेश्याम आदि ने विपक्षियों द्वारा श्मशानघाट की जमीन पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह चौहान, पूर्व विधायक अशोक चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, उदय चौहान, पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!