
आठ आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड़ व हत्या के प्रयास का केस
लालगंज-प्रतापगढ़। रंजिशन घर में घुसकर मारपीट व दुकान में तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा तथा तोड़फोड़ को लेकर केस दर्ज किया हैं। लालगंज कोतवाली के वर्मानगर चैराहा निवासी संतोष मोदनवाल के पुत्र संदीप मोदनवाल ने घर में ही दुकान खोल रखी है। बीती इक्कीस मई को शाम साढ़े छह बजे पुरानी रंजिश को लेकर बगल के खजुरी गांव के अमित यादव, अनिल यादव व राजेन्द्र तथा भवराम बोझी के श्यामलाल वर्मा, विशाल वर्मा, अर्पित वर्मा, कुनाल गुप्ता लाठी डंडे व लोहे का राड लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गए। आरोपी गाली देते हुए दुकान के अंदर घुस गए। पीड़ित ने मना किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जानलेवा हमले में पीड़ित का भाई अनेश बेहोश हो गया। शोरशराबा होने पर आस पास के व्यापारी जुटे तो आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि केस दर्ज किया गया है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।