
उज्जैन विक्रम विश्व विधालय दुवारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के कर कमलो द्वारा श्रेष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विधार्थियों को उपाधि एवं मैडल प्रदान किये गए | इसी कड़ी में घटिया तहसील के ग्राम उज्जैनिया के गट्टू सिंह पंवार की होनहार बेटी कु तानिया पंवार को कम्प्यूटर विज्ञान संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में इस विश्वविद्यालय से 2023 की परीक्षा में मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्रथम श्रेणी में विशेष योग्यता (सीजीपीए 8.93) के साथ गोल्ड मेडल के साथ प्रदान की |
ग्राम उज्जैनिया के लिए यह हर्ष एवं गौरव का विषय हे | ग्राम उज्जैनिया की निवासी कु . तानिया पहली विद्यार्थी हे जिसे गोल्ड मेडल मिला है | तानिया की इस उपलब्धि से ग्रामीणों में हर्ष है |