A2Z सभी खबर सभी जिले की

पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पेंटिंग में बना आकर्षक का केंद्र का केंद्र

लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश सारंगपुर भ्याना

 

इंडिया न्यूज दर्पण से संवाददाता फूलचंद अहिरवार

 

Related Articles

 

 

 

*पीएम. श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रिंटिंग बनी आकर्षण का केंद-*

 

कलेक्टर राजगढ़ भी पेंटिंग देख खुद good लिखने सें नहीं रुके

भ्याना -पीएम.श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याना के बालिका खंड की पेंटिंग बच्चों के लिए आकर्षण केंद्र बनी है। यह पेंटिंग चलती हुई ट्रेन की आकृति की बनी हुई है। जो एक बार इस पेंटिंग को देखता है खुद इस पेंटिंग ट्रेन मे बैठकर उसमें फोटो खिंचवाने के लिए जरूर उत्साहित होता है। जब इस पेंटिंग को कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा देखा गया तो कलेक्टर दीक्षित के द्वारा भी गुड लिखकर इसकी प्रशंसा की गई। बता दे की पीएम श्री स्कूल मे इसी प्रकार की छोटे बच्चों के लिए मनमोहक पेंटिंग हुई जिससे बच्चे खेल खेल मे सीखे ऐसी आकृति चित्र छोटे बच्चों की कक्षाओं मे भी बनवाये गए है । जिससे बच्चों के अंदर एक पॉजिटिव ऊर्जा उत्पन्न हो और उन्हें सीखने के लिए कुछ नया मिले। प्राचार्य राम सिंह कटारे का कहना है कि यह कार्य हमारे स्टाफ के सभी साथियों के मार्गदर्शन सें ही हुआ है आगे और निरंतर किया जाता रहेगा। प्राचार्य कटारे बताते है की हमारे पास पूरा स्टाफ है हर संभवत उनके द्वारा यहां ऐसा प्रयास किया जाता है की विद्यालय को अच्छे से सजाया जा सके। प्रायवेट स्कूलों की ही तरह यहाँ जनसम्पर्क कर पालको सें बालको का यही एडमिशन कराने आग्रह कर रहे! जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी.एल. सूर्यवंशी स्कूल में निरीक्षण के लिए आये तो खुद इस ट्रेन मे बैठे उनके द्वारा भी इस पेंटिंग की तारीफ की गई, विद्यालय की स्टाफ के द्वारा निजी व्यय से स्कूल में सरस्वती मंदिर का निर्माण कराया गया,लगभग एक लाख की लागत से जिसका बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मूर्ति की स्थापना की गई, ऐसे अनेक कार्य स्टाफ के द्वारा निरंतर पीएम श्री स्कूल में किए जा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!