
अलीगढ़ न्यूज़
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को
अपर जिला जज 23 जुलाई को करेंगे समन्य बैठक
अलीगढ़ 22 जुलाई 2025 अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 सितम्बर शनिवार को जिला मुख्यालय एवं बाह्य स्थित न्यायालयों सहित ही तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों एवं विभागों में लंबित फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम, विद्युत, जलकर, पारिवारिक, वैवाहिक, भूमि अर्जन अधिनिन्न, सेवा सम्बन्धी, राजस्व एवं दीवानी वाद एवं अन्य प्रकृति के मामले तथा प्री-लिटिगेशन के मामले जो न्यायालय में लम्बित न हो आदि का निस्तारण आपसी सुलह समझौते/सहमति के आधार पर किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव नितिन श्रीवास्तव ने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए 23 जुलाई को अपरान्ह 03ः30 बजे आवश्यक समन्वय बैठक आहुत की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर बैठक में उपस्थित होकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएं