A2Z सभी खबर सभी जिले कीसारन
Trending

सारण के डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव और विद्याभूषण श्रीवास्तव को मिला कायस्थ विभूति सम्मान ।

सारण के डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव और विद्याभूषण श्रीवास्तव को मिला कायस्थ विभूति सम्मान ।

Reported By : Dr. DESHRAJ BIKRANT

पटना (बिहार) । ज्ञान भवन में रविवार को आयोजित कायस्थ महापंचायत में वरिष्ठ पत्रकार डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ‘कायस्थ विभूति सम्मान’ से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जेडीयू के प्रवक्ता एवं ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ विद्या भूषण राष्ट्रीय स्वेच्छिक संगठन ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष हैं। इससे पहले भी उन्हें कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। पटना में 20 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न चित्रांश संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव को मिला ‘कायस्थ विभूति सम्मान’

Related Articles

ज्ञान भवन, पटना में रविवार को आयोजित कायस्थ महापंचायत 2025 के भव्य मंच पर सारण-छपरा के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी, तकनीकी उद्यमी एवं डिजिटल शिक्षा के अग्रदूत डॉ. अभिजीत कुमार श्रीवास्तव को ‘कायस्थ विभूति सम्मान’ से अलंकृत किया गया।

यह सम्मान उन्हें सारण ज़िले में कायस्थ समाज को संगठित रखने, सामाजिक एकता को मजबूत करने एवं समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए प्रदान किया गया।

समारोह में उन्हें सम्मानित करने के लिए मंच पर उपस्थित थे:

• डॉ. अजय आलोक (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा)

• राजीव रंजन प्रसाद (प्रवक्ता, जदयू एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस)

• अरुण सिन्हा एवं डॉ. संजीव चौरसिया (विधायक, बिहार विधान सभा)

• स्वामी चक्रपाणि जी महाराज (अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा)

• ऋतुराज सिन्हा (राष्ट्रीय मंत्री, भाजपा)

इस आयोजन का नेतृत्व मनीष सिन्हा एवं India Positive टीम द्वारा किया गया, जो कायस्थ समाज को एक मंच पर लाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।

डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव वर्तमान में:

• समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया

• राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय आयोग (सारण जिला अध्यक्ष)

• Mission 2 Crore Chitrans International Association के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

साथ ही, वे Abhinnovation Technologies Pvt. Ltd. के संस्थापक निदेशक हैं, जो डिजिटल मूल्यांकन, तकनीकी नवाचार एवं शैक्षणिक समाधान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

डॉ. अभिजीत को इससे पूर्व भी सामाजिक नेतृत्व, डिजिटल साक्षरता और शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

कार्यक्रम में बिहार ही नहीं, देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों चित्रांश प्रतिनिधियों, युवा नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने आयोजन को एक सामाजिक महाकुंभ का स्वरूप प्रदान किया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!