A2Z सभी खबर सभी जिले की

अपना घर सेवा समिति कामवन द्वारा निरन्तर भिजवाई जा रही है कोकिलावन को सब्जी की सेवा

अपना घर सेवा समिति कामवन द्वारा निरन्तर भिजवाई जा रही है कोकिलावन को सब्जी की सेवा

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649


कामां –डीग जिले के कस्वा कामां की अपना घर सेवा समिति इकाई कामवन (कामां) द्वारा कोकिलावन स्थित अपना घर आश्रम में आवासित प्रभु जी सेवा के लिए आज दिनांक 7 सितम्बर 2025 को सब्जी की 11वीं (ग्यारहवीं) खेप भिजवाई। कामां इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पुजारी ने बताया की अपना घर आश्रम बझेरा भरतपुर की ही शाखा कोकिलावन में स्थित है जिसमें करीब 120 प्रभु जी के रहने की व्यवस्था है आवासित प्रभु जी को प्रभु स्वरूप मान कर सेवा की जाती है जिसमें उनके प्रातः काल की चाय नाश्ता से प्रारम्भ होकर रात्रि के भोजन तक की व्यवस्था के साथ उचित चिकित्सा, कपड़े व रहने सहने की उचित व्यवस्था आवश्यकता अनुसार की जाती है। अपना घर इकाई कामा द्वारा इसी श्रृंखला में माह के प्रथम एवं तृतीय रविवार को सहयोग की भावना से सब्जी की सेवा प्रदान करने का प्रकल्प प्रारम्भ किया हुआ है जो कि जन सहयोग एवं समिति के सहयोग से निरन्तर रूप से जारी है।
इसी क्रम में आज एक गाड़ी सब्जी हरिओम खंडेलवाल, नेमीचंद घगवाडी वाले, सतीश सोंखिया महेश सैनी पंकज खंडेलवाल पप्पू आढ़ती मौनी खंडेलवाल व अन्य सब्जी मंडी के व्यापारियों व समिति के सहयोग से कोकिलावन अपना घर आश्रम में भिजवाई। अपना घर सेवा समिति इकाई कामां सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करती है एवं धन्यवाद देती है । सच्ची मानव सेवा के इस सेवा प्रकल्प में सहयोग देने के लिए हर बार विभिन्न सहयोगी अपना हाथ सहयोग के लिए आगे बढ़ाते हैं।
इस कार्यक्रम में कामां इकाई के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी मनोज कुमार गंगोरिया, रमेश मंगला, हरप्रसाद नाटाणी जायंट्स ग्रुप ऑफ कामवन के अध्यक्ष खेमराज खंडेलवाल, हरी कुम्हेरिया सुरेश सोनी गोविन्द खंडेलवाल एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!