
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाराजा सूरजमल नगर की नगर नवीन कार्यकारणी सत्र 2025-26 की घोषणा हुई*
अभाविप भीलवाड़ा महानगर द्वारा आज महाराजा सूरजमल नगर का नगर सम्मेलन का आयोजन किया गया नगर सम्मेलन दो सत्र में आयोजित हुआ पहले सत्र में भाग सयोजक शिव सिंह द्वारा सूरजमल नगर के सत्र 2025-26 के नगर मंत्री की घोषणा की गयी और अभाविप के प्रांत निजी विश्वविद्यालय संयोजक धवल शर्मा द्वारा संगठन की कार्यपद्धती और अभाविप इतिहास के बारे में बताया द्वितीय सत्र में नव निर्वाचित नगर मंत्री श्रवण शर्मा द्वारा सत्र 2025-26 नवीन कार्यकारिणी घोषणा की जिसमें नगर सह मंत्री,आयुष त्रिपाठी, देवप्रकाश शर्मा, रिया साहू, नगर एसएफडी संयोजक पवन शर्मा सह संयोजक कुलदीप सिंह, नगर एसएफएस संयोजक अजीत भारती, सह संयोजक दिलजीत सिंह, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सोनू कुमावत, नगर खेलों भारत संयोजक किशन सिंह, नगर महाविद्यालय संयोजक अर्पित शर्मा, सह संयोजक दीपक सिंह, नगर सोशल मीडिया सयोजक प्रवीन टेलर, सह संयोजक राज रैगर, नगर विद्यालय संयोजक संदीप कुमावत, नगर कार्यकारणी सदस्य विष्णु कुमावत, हंसराज कुमावत, ओमप्रकाश सिंह, लोकेंद्र सिंह, हरिराम कुमावत, विनोद कुमावत, भगवत सिंह, नेमिचंद खटीक,भंवर नाथ योगी,दुर्गेश प्रजापत की घोषणा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तेयार कर कार्यक्रम को पूर्ण किया गया