सूरौठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में की चर्चा

सूरौठ –
कस्बा सूरौठ में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक यहां तालाब के पास स्थित पीडी सिंघल की बगीची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ प्रभु दयाल सिंघल ने की एवं वैर पंचायत समिति के प्रधान दीपक जाटव विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के 1 अप्रैल को सूरौठ आगमन पर जनसंपर्क का रूट चार्ट तैयार किया गया। बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव 1 अप्रैल को सूरौठ क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी जाटव पहले गांव भुकरावली पहुंचेंगे। इसके पश्चात सूरौठ कस्बे में आएंगे। कस्बे में भुकरावली मोड पर पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी जाटव की अगुवानी करेंगे। इसके पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी हिंडौन बयाना मार्ग, बाजार, स्टेशन रोड सहित प्रमुख मार्गों पर जनसंपर्क करेंगे। बैठक के दौरान युवक कांग्रेस के नव नियुक्त जिला महासचिव नीरज बंसीवाल एवं जिला सचिव फिरोज खान का पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में आधिकारिक मतदान करवाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव शुक्ला, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू लाल मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव विश्राम मीणा, विजय बाला शर्मा, बाबू खान, मोहर सिंह सैनी, कमलेश महावर, कल्ला खान, जहीर खान, यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, खुशवंत मीणा, फिरोज खान, दीना पंडित, तैयब खान, रामप्रताप पाराशर, पुरुषोत्तम जाटव, नीरज जाटव, मनोज मावई, ऋषिकेश मावई सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।