
‘ डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय कौली में निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ मैस में खाना खाकर गुणवत्ता का लिया जायजा
जिलाधिकारी विशाख जी 0 द्वारा गुरूवार को टमकोली स्थित अटल आवासीय विद्यालय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से उनकी कक्षाओं में संवाद कर पढाई , करिकुलम एक्टिविटी एवं टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । पठन – पाठन को लेकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की । डीएम ने इस दौरान छात्र – छात्राओं के हॉस्टल व्यवस्था का भी निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने मैस में बच्चो के साथ कड़ी चावल , मिक्स सब्जी खाकर खाने की गुणवत्ता को भी परखा । पुस्तकालय के निरीक्षण में उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकालय कार्ड जारी करने , पुस्तकालय में भूगोल के मॉर्डल्स एवं इस संबंध में आनलाइन प्रशिक्षण व डाटा का प्रयोग व शिक्षाप्रद मैगजीन रखने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके । डीएम ने निरीक्षण में विद्यालय के बाहर की रोड एवं दीवार को ठीक कराने सीढ़ियों पर पेंटिंग कराने एवं जहां भी प्लास्टर में क्रैक्स है उनको ठीक कराने , सीनियर गर्ल्स हॉस्टल में हैण्डवाश फिटिंग लगवाने , प्रधानाचार्य आवास के आस – पास अवशेष लेन्डस्केप एवं फिनिशिंग कार्य को पूर्ण कराने के उपरान्त ही इनका भुगतान किये जाने के निर्देश दिए ।