A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय कौली में निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ मैस में खाना खाकर गुणवत्ता का लिया जायजा

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

‘ डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय कौली में निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ मैस में खाना खाकर गुणवत्ता का लिया जायजा

 

जिलाधिकारी विशाख जी 0 द्वारा गुरूवार को टमकोली स्थित अटल आवासीय विद्यालय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से उनकी कक्षाओं में संवाद कर पढाई , करिकुलम एक्टिविटी एवं टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । पठन – पाठन को लेकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की । डीएम ने इस दौरान छात्र – छात्राओं के हॉस्टल व्यवस्था का भी निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने मैस में बच्चो के साथ कड़ी चावल , मिक्स सब्जी खाकर खाने की गुणवत्ता को भी परखा । पुस्तकालय के निरीक्षण में उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकालय कार्ड जारी करने , पुस्तकालय में भूगोल के मॉर्डल्स एवं इस संबंध में आनलाइन प्रशिक्षण व डाटा का प्रयोग व शिक्षाप्रद मैगजीन रखने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके । डीएम ने निरीक्षण में विद्यालय के बाहर की रोड एवं दीवार को ठीक कराने सीढ़ियों पर पेंटिंग कराने एवं जहां भी प्लास्टर में क्रैक्स है उनको ठीक कराने , सीनियर गर्ल्स हॉस्टल में हैण्डवाश फिटिंग लगवाने , प्रधानाचार्य आवास के आस – पास अवशेष लेन्डस्केप एवं फिनिशिंग कार्य को पूर्ण कराने के उपरान्त ही इनका भुगतान किये जाने के निर्देश दिए

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!