A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

कंपोजिट विद्यालय एलमपुर में दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गये उपकरण व सहायक यंत्र

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

कंपोजिट विद्यालय एलमपुर में दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गये उपकरण व सहायक यंत्र

 

बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ द्वारा समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण व सहायक यंत्र वितरण शिविर का आयोजन कंपोजिट विद्यालय एलमपुर विकास खंड लोधा पर किया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालयों में अध्यनरत कुल 34 ( अस्थिबाधित , श्रवण बाधित , दृष्टि बाधित , बहुआयामी दिव्यांग , सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक मंद ) दिव्यांग छात्रों के लिए उपकरण व सहायक यंत्र वितरण शिविर का आयोजन कंपोजिट विद्यालय एलमपुर में किया गया । वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राकेश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानेंद्र कुमार सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । वितरण शिविर में कुल 34 दिव्यांग छात्रों को उपकरण व सहायक यंत्र वितरण किए गये । जिसमें ट्राई साइकिल 10 , व्हीलचेयर 04 , सीपी चेयर 05 , ब्रेल किट 02 , श्रवण यंत्र 20 , रोलटर 08 , ब्रेल केन 01 , एल्बो क्रच 02 कुल 52 उपकरण व सहायक यन्त्र शामिल हैं । इस मौके पर परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत गंभीर रूप से दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षकों के माध्यम से शैक्षिक सपोर्ट दिए जाने के लिए कुल 147 बच्चों को होम बेस्ड किट उपलब्ध कराई गई । शिविर में आये एलिम्को कानपुर टीम में आर्थो सर्जन रूपेश सिंह , आडियोलॉजिस्ट अमित मौर्य एवं पुर्नवास विशेषज्ञ सागर कुमार द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया । मापन शिविर में बेसिक शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा रमाशंकर कुरील , जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ऋषी सिंह , वीरेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय एलमपुर , सतीश सिंह एवं विशेष शिक्षक धर्मेंद्र , मुन्ना प्रसाद , देवेश , विनोद , दिलीप , अनामिका सिंह , पूनम , रीता , विनोद , लतेश सिंह एवं हृदेश शर्मा फिजियोथैरेपिस्ट ने सहयोग प्रदान किया

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!