
राजपूत प्रतिभा खोज परिक्षा 19 मई को आयोजित होगी।
संवाददाता : कोजराज परिहार / जैसलमेर
राजपूत शिक्षा कोष द्वारा आयोजित राजपूत प्रतिभा खोज परिक्षा केन्द्रीय आयोजन समिति की बैठक मारवाड़ राजपूत सभा भवन में संरक्षक पद्म श्री, पद्म भूषण डॉ नारायण सिंह माणकलाव के सानिध्य में कोमल सिंह चम्पावत संयोजक राजपूत प्रतिभा खोज परिक्षा कि अध्यक्षता में आयोजित की गई।
राजपूत शिक्षा कोष के सचिव श्याम सिंह सजाड़ा ने बताया कि सत्र 2024-25 कि परिक्षा 19 मई को जोधपुर, पाली, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर जिला मुख्यालयों पर कक्षा 6,7,8,9 में प्रवेश योग्य जरूरतमंद प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक कक्षा के लिए 100 अंक का प्रश्न पत्र होगा। जिसके हिन्दी, गणित, विज्ञान/सामाजिक विज्ञान, अंग्रजी विषय के 25 25 प्रश्न होंगे। जिले अनुसार मेरिट बनाकर आर्थिक स्थिति का भौतिक सत्यापन कर चयनित छात्र/छात्राओं की शिक्षा कि व्यवस्थता राजपूत शिक्षा कोष द्वारा कि जाएगी।
परिक्षा हेतु आवेदन संबंधित जिला मुख्यालयों पर किया जा सकता है और Social Media व राजपूत शिक्षा कोष की वेबसाइट http://rajputshikshakosh.com से 9024658871 व
प्रिंट लेकर Whatsapp व ईमेल आईडी
rajputshikshakosh@gmail.com
पर भेजे जा सकते है।
बैठक में मार्गदर्शक शिक्षा अधिकारी मंडल के रणधीर सिंह शेखावत, भवानी सिंह खिंची, इंद्र सिंह सिसोदिया, महेन्द्र सिंह भाटी, रतन सिंह चम्पावत, डॉ पदम सिंह भाऊडा व, जिला संयोजक संतोक सिंह सिनली, सहसंयोजक सुमेर सिंह सिसोदिया, पाली जिला प्रभारी दिनेश सिंह जोधा, प्रयवेक्षक शंभु सिंह तंवर, जैसलमेर जिला प्रभारी जसवंत सिंह भाटी, प्रयवेक्षक इंद्रविक्रम सिंह व आयोजन समिति सदस्य इंद्र सिंह बरना, सुल्तान सिंह दुदिया, लोकेन्द्र सिंह सांवराद, शिव सिंह छापला, विक्रम सिंह बावरला, पृथ्वी सिंह टालनपुर, शेशकरण सिंह जी थे।
आभार केन्द्रीय परिक्षा आयोजन समिति के सहसंयोजक केशर सिंह सिनली ने प्रकट किया।