
सीवान:लोकसभा चुनाव स्वीप संबंधी गतिविधियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी शैक्षणिक संस्थानों में मतदान करने संबंधी संकल्प पत्र का वितरण किया गया है। ताकि चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़े एवं मताधिकार का प्रयोग अवष्य करे। इसके लिए संकल्प पत्र का नमूना शिक्षा विभाग के सभी अवस्थित शैक्षणिक संस्थानों में उपलब्ध कराया गया है। चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने से संबंधित संकल्प पत्र का वितरण छात्रों के बीच करते हुए उनके माता-पिता अथवा अभिभावक से हस्ताक्षर के उपरांत संग्रहण करने का भी निर्देश जिला निर्वाची पदाधिकारी मुकूल कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया है।
बच्चे अपने मम्मी पापा को जो खत लिखेंगे उसमें वोट देने की अपील होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जो प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है उसके अनुसार बच्चे लिखेंगे, मेरे प्यारे मम्मी पापा, मुझे पता है कि आप मुझे बहुत प्यार करते हैं। मेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आप दिन-रात मेहनत करते हैं। मेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से भी जुड़ा है। इसलिए मैं आपसे एक संकल्प करवाना चाहता हूं कि 25 मई को होने वाले चुनाव में आप वोट डालने जरूर जाएंगे। मुझे यकीन है कि आप यह वायदा निभायेंगे।
मेरी प्यारी मां और पिता,
मुझे पता है कि आप मुझे बहुत प्यार करते हैं। मेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। मेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए मैं आपसे एक सकंल्प करवाना चाहता/चाहतीं हूं कि डीएम अंकल का भी आह्वान है कि 25 मई को आस-पड़ोस के दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार सबको लेकर मतदान करने जाना है और मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. इसलिए मैं आपसे एक संकल्प करवाना चाहती हूं कि दिनांक 25 मई को लोकसभा चुनाव 2024 में आप वोट डालने जरूर जाएंगे. मुझे यकीन है कि आप यह वादा निभाएंगे, डीएम अंकल ने भी बताया है कि वोटर कार्ड के अलावा अन्य 12 वैकल्पिक दस्तावेज जिसमें आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड इत्यादि के द्वारा मतदान कर सकते हैं..आपकी प्यारी बेटी”25 मई को मतदानः यह अपील सीवान के उन छात्र-छात्राओं की है जो अपने पिता से वोट करने का वादा के लिए बोल रही है. सीवान लोकसभा में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. गांव से लेकर शहर तक स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में अब सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों की बेटियां बेटों को अपने पापा के नाम पत्र लिखकर वोट डालने की प्रति अपील कर रहे हैं.
वोट करने की अपीलः जिरादेई प्रखण्ड स्थित प्रतीक काॅलेज आफ एजुकेशन की छात्र-छत्राओं ने पत्र लिखकर अपने माता-पिता से वोट करने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए छात्राओं ने कहा कि डीएम अंकल भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग मतदान करने जाएं। इसलिए हमलोग अपने पैरेंट्स से देश के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं।