A2Z सभी खबर सभी जिले कीजयपुरराजस्थान
नीट परीक्षा परिणाम को कोर्ट में चुनौती

जयपुर ग्रामीण
नीट यूजी परीक्षा 2024 का परिणाम 4 जून को जारी हो गया है जिसमें बहुत अनियमितता सामने आने के कारण परिणाम को जयपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी है। परिणाम में हरियाणा सहित कई परीक्षा केंद्रों पर एक साथ कई अभ्यर्थियों ने प्रथम रैंक हासिल किया है जो परीक्षा पर कई सवाल खड़े करता है। प्रार्थी तनुजा यादव की ओर से दायर याचिका में केन्द्रीय उच्च शिक्षा मंत्रालय ,एनटीए के सीनियर डाइरेक्टर व नेशनल मेडिकल काउंसिल के सचिव अन्य को पक्षकार बनाया है। याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है।
अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया कि प्रार्थीया का परीक्षा केंद्र विद्याश्रम स्कूल जयपुर में था लेकिन केन्द्र पर उसे पेपर आधा रह घंटा देरी से दिया गया और समय से पहले ही ले लिया गया। इस पर ग्रेस मार्क्स का लाभ नहीं दिया गया।