
आपको बता दें कि कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील अंतर्गत सिहुडी बकल क्षेत्र में पानी का घोर संकठ होने के कारण ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है साथ ही अवगत कराया कि हैंडपंपो में सिर्फ हवा ही निकलती है पानी की त्राही, त्राहि मची हुई है इस संकट को शीघ्र अतिशीघ्र हल करने की अपील भी की है