खेलराजस्थान

मेरी रग्बी फ़ुटबॉल टीम खेलों इंडिया महिला रग्बी फ़ुटबॉल लीग में ब्रॉन्ज मेडल विजेता रही है

जूनियर बालिका और सब जूनियर बालिका टीम ने हिस्सा लिया जिसमे अलवर जिले की जूनियर रग्बी फ़ुटबॉल टीम ने कांस्य पदक विजेता रही

मैं जीतेश मीना रग्बी फ़ुटबॉल नेशनल प्लेयर और कोच पिनान से सर एक छोटा सा निवदेन है मेरी रग्बी फ़ुटबॉल टीम खेलों इंडिया महिला रग्बी फ़ुटबॉल लीग में ब्रॉन्ज मेडल विजेता रही है खेलों इंडिया महिला रग्बी फ़ुटबॉल लीग जो की जयपुर जिले में चौगान स्टेडियम में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई जिसमे अलवर जिले की जूनियर बालिका और सब जूनियर बालिका टीम ने हिस्सा लिया जिसमे अलवर जिले की जूनियर रग्बी फ़ुटबॉल टीम ने कांस्य पदक विजेता रही इस टीम में महिमा मीना टीम कैप्टन पुष्पा मीना, ममता जोगी, कृष्णा बैरवा, सिमरन, साक्षी महेरा, काजल गुर्जर, ज्योति, निशा, पायल सैनी, प्रिया, स्वेता और कोच जीतेश वही सब जूनियर टीम ने भी क्वाटर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया जिसमे वन्दना,सोनम, लक्षिता, वन्दना कुमारी, मुस्काना, चीनू, वर्षा, राधिका भीमवाल रही टीम को हमारे अलवर जिला रग्बी फ़ुटबॉल सचिव जितेन्द्र यादव का बहुत संयोग रहा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!