http://अंबेडकर नवयुवक संघ की आमसभा आयोजित। (मोहर सिंह) नोहर,जिला,हनुमानगढ़ राजस्थान आज अंबेडकर विहार नोहर में अंबेडकर नवयुवक संघ की आम सभा आयोजित की गई,जिसमे बाबा साहेब के जयंती दिवस पर आयोजित संविधान जन चेतना यात्रा पर हुए खर्च का नवयुवक संघ के कोषाध्यक्ष भगवानाराम बसेर द्वारा लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया । संघ अध्यक्ष राधेश्याम जोईया ने संविधान जन चेतना यात्रा के सफल आयोजन पर सभी का आभार प्रकट किया। संघ सचिव दीपक रेगर ने बताया कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। बैठक में नवयुवक संघ के तमाम पदाधिकारी, हरीराम मीना,संतलाल शक्रवाल,बजरंगलाल फुलवारिया,पांचेराम जोईया,पार्षद शेरसिंह सूडा,पार्षद संतलाल रेगर,रतनलाल शक्रवाल,दलीप बीबान,धर्मवीर गोधा,बाबूलाल मुनपरिया,ताराराम सांसी,ज्ञानाराम बाकोलिया,शेखर कंडा,चंद्रप्रकाश बालान,लाधूराम चौमिया,ओमप्रकाश राठी,अमरजीत डिगवाल, शंकरलाल बाकोलिया,रामकुमार सुंखरिया,मोहनलाल कसोटिया सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।