
एनआरआई के घर में घुसकर चोरों ने की फ्रौला फ्राली , नल चोरी कर चोर हुआ फरार
* चोरों ने दो बार कोठी को बनाया निशाना
रिपोर्टर मनजीत सिंह चीमा
भुलत्थ, कपूरथला24 अप्रैल
नजदीकी गांव पंडोरी में एक एनआरआई के घर में रात को चोरों ने चोरी की नियत से सेंध लगा दी। करतारपुर रोड पर पंडोरी गांव में स्थित मकान का मालिक निशान सिंह काफी समय से विदेश में रहता था और मकान की देखभाल निशान सिंह का भाई मान सिंह और उसका परिवार करता है। जानकारी देते हुए निशान सिंह ने बताया कि मेरे भाई के घर को चोरों ने दो बार निशाना बनाया है, क्योंकि कुछ दिन पहले रात के समय चोरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी. बीते दिन रात फिर चोरों ने घर के अलग-अलग कमरों में घुसकर अलमारियां तोड़ दीं। उन्होंने बताया कि वे अपने घर में अलग रहते हैं और घर की देखरेख व साफ-सफाई के लिए आते हैं. आज जब वे सुबह घर आये तो उन्हों ने देखा घर के अंदर स्टोर रूम व अन्य कमरों में चोर रात को घुस गये थे । घटना की सूचना भुलत्थ पुलिस को दे दी गई है।
बाइट मान सिंह कोठी मालिक का भाई
भूलत्थ कपूरत्थला से रिपोर्टर मनजीत सिंह चीमा