अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर
साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

इटियाथोक/गोंडा गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर तिवारी धर्म कांटा के निकट अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी ठोकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई इसकी जानकारी इटियाथोक पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़री पारासराय ग्राम पंचायत निवासी बाबूराम पुत्र बहादुर उम्र लगभग 65 वर्ष साइकिल से नए गांव स्थित ईट भट्टे पर पैसा जमा करने गए थे उधर से गोंडा बलरामपुर राजमार्ग निकट तिवारी धर्म कांटे के पास पहुंचे ही थे अचानक तीव्र गति से आ रही कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। इस बारे में अपराध अधीक्षक इटियाथोक रमाशंकर राय ने बताया कर से एक साइकिल सवार की टक्कर हुई है जिसमें पड़री पारासराय निवासी बुजुर्ग बाबूराम उम्र लगभग 65 वर्ष की मौत हो गई है कार को कब्जे में ले लिया गया है मृतक के शव का पीएम करवाया जा रहा है।