
राम भक्त वीर हनुमान के जन्मोत्सव पर मंगलवार को ङीङवाणा-कुचामन जिले के शहरो सहित ग्रामीण अंचलों के कई मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
क्षेत्र के सभी श्री राम हनुमान मंदिरों को विशेष लाइटिंग ओर फूल मालाओं से भव्य सजावट की गई साथ ही बजरंग बली को चोला भी चढ़ाया गया।
वहीं मक राना रोड गांगवा स्थित श्री घाट वाले बालाजी को भी फ़ूलों की मालाओं ओर आकर्षित विद्युत लाइटिंग से सजाया गया सोमवार को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें राकेश खाचरियावास म्युजिकल ग्रुप ने भजनों की ऐसी समा बांधी की बजरंग बलि के भक्तों को नचाने झूमने पर मजबूर कर दिया देर रात तक चली भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया दी ।मंगलवार को सुबह कई जगह शोभायात्रा भी निकाली गई उसके बाद बजरंग बलि की महाआरती करके प्रसाद का भोग लगाकर महा प्रसादी शुभारंभ कर सभी आये हुये भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया अल सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटने लग गई जो देर रात कर अनवरत चलती रही दिन भर मैले जैसा माहौल बना रहा लोग अपनी अपनी मनोकामना ओर मन्नतें माँगकर बजरंग बलि के दर्शन किये। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था श्री घाट वाले बालाजी सेवा समिति के सदस्यों ने संभाली।
रिपोर्ट- नटवर लाल जांगिड़
जिला ङीङवाणा-कुचामन