A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकिशनगंजबिहार

हल्की सी बारिश मे नवनिर्मित सड़क हुआ क्षतिग्रस्त

छह किलोमीटर लम्बी सड़क एवं 64 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य मे लापरवाही

  1. किशनगंज:- पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पीडब्लूडी सड़क चिचुआबाड़ी से पोठिया तक लिंक पथ का चौड़ीकरण व मजबूती करण निर्माण कार्य संवेदक मेसर्स संत लाल एण्ड ब्रदर्स सिलीगुड़ी द्वारा लगभग छह किलोमीटर लम्बी सड़क एवं 64 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य 4 नवंबर 2022 को शुरू गई थी। निर्माण कार्य नवम्बर 2023 को पूरा किया जाना था। लेकिन वर्तमान तक पूरी नहीं हो सकी है। जहाँ तक सड़क का कालीकरण कार्य पूरी की गई है। कार्य की गुणवत्ता घटिया किस्म की होने से पहली बरसात में सड़क चिचुआबाड़ी कलभट के निकट सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक दिन की हल्की बारिश में क्षतिग्रस्त हुए सड़क को दिखाते हुए बताया की सड़क निर्माण कार्य मे संवेदक गुणवत्ता को लेकर गम्भीर नहीं है। सड़क की घटिया निर्माण को लेकर इससे पहले भी ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिसका उजागर स्थानीय अखबारों में भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। लेकिन संवेदक पर किसी प्रकार की कार्रवाई विभागीय स्तर से नहीं कि गई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी तुषार सिंगला की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए संवेदक पर आरोप लगाया है की तीन दिन पहले बारिश हुई थी। और एक दिन की बारिश में ही गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की पोल खुल गई है। सड़क बरसात की पानी से ही क्षतिग्रस्त होने लगा है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से सड़क निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है। बहरहाल सड़क संवेदक पर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण का सवाल उठता है|

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!