
सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता कोलकाता से अगरतला और गुवाहाटी के लिए फिर शुरू होगी गरीब रथ एक्सप्रेस. चार जुलाई से गुवाहाटी और सात से अगरतला के लिए रवाना होगी रेलवे ने 12502/12501 अगरतला-कोलकाता-अगरतला गरीब रथ एक्सप्रेस और 12518/12517 गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस का फिर से परिचालन करने का फैसला किया है. 12502 अगरतला-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस, तीन जुलाई से प्रत्येक बुधवार को अगरतला स्टेशन से सुबह 7.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 2.30 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी. 12501 कोलकाता-अगरतला गरीब रथ एक्सप्रेस सात जुलाई से प्रत्येक रविवार को कोलकाता स्टेशन से रात 9.40 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन सुबह 5.15 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह, 12517 कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस चाल जुलाई से प्रत्येक गुरुवार की रात 9.40 बजे कोलकाता स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.15 बजे गुवाहाटी स्टेशन पहुंचेगी. 12518 गुवाहाटी-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस छह जुलाई से प्रत्येक शनिवार को रात 9.00 बजे गुवाहाटी स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी. दोनों ट्रेनों में एसी-3 टियर इकोनॉमी क्लास की सुविधा भी होगी. 12501 कोलकाता-अगरतला गरीब रथ एक्सप्रेस और 12517 कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस की बुकिंग की तारीख जल्द ही घोषित की जायेगी.