
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ
चैनपुर थाना क्षेत्र के बराढी गांव से हत्या कर शव गायब करने का मामला विगत 9 ,6.2024 को प्राथमिकि चैनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी प्राथमिक के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और बचे अन्य आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मृतिका का पति रामचंद्र गोंड पिता चंद्रिका गोंद के रूप में किया गया है जो बराढी गांव का निवासी है मामले की जानकारी देते हुए मृतका की मां प्रभावती देवी पति सोमारु गोंड जो चैनपुर थाना के रामगढ़ भगंदा का निवासी है उन्होंने बताया कि हम अपने पुत्री परमशिला की शादी7 साल पहले रामचंद्र गोंड पिता चंद्रिका गोंण जो ग्राम बराढी के रहने वाले हैं उनसे किए थे जबकि शादी में दहेज के तौर पर नगद पैसे और सोने के गहने और अन्य सामान भी दिए थे फिर भी ससुराल वालों की तरफ से मोटरसाइकिल और सोने का चैन मांगा जा रहा था इसी कारण हमारी पुत्री परमशिला की हत्या पति और घर के सदस्य द्वारा कर दी गई और शव को गायब कर दिया गया इस मामले में चैनपुर थाने में पति सहित कुल 10 लोगों पर नाम जद प्राथमिक दर्ज कराई गई थी इस मामले में चैनपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई गाड़ी जप्त कर लिया गया और दोषियों को गिरफ्तारी के लिए छापे मेरी की जा रही थी इसी क्रम में पति रामचंद्र गोंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है