
जिला पन्ना- शाहनगर के ग्राम देवरी के ग्रामवासियों ने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान विक्रेता पर कम गल्ला तोलने का लगाया आरोप एसडीएम शाहनगर व सहायक खाद्यय आपूर्ति अधिकारी से की लिखित शिकायत ! ग्राम वासियों ने अपने लिखित शिकायत pr बताया की ग्राम देवरी के शासकीय उचित मूल्य दुकान दार राशन डीलर मकरेंद्र चौबे द्वारा कार्ड धारियों को उनके कार्ड मैं दर्ज संख्या के अनुसार राशन नहीं देता व इलेक्ट्रिक तोल कांटे मैं कोई सेटिंग कर कम वजन तोलता है जिससे ग्राम वासियों को कई किलो का नुकसान हो रहा है राशन डीलर बोलता है जाओ जहां शिकायत करना है कर दो मुझे भी उपर देना पड़ता है ग्राम वासियों ने कहा उपर वाला कौन है जांच की जाए।