
अंबेडकरनगर खंड शिक्षाधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक ने बृहस्पतिवार को दो बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पहुंचकर उन्हें बंद करने का नोटिस चस्पा करा दिया। साथ ही वहां ताला डालकर संबंधित बच्चों को नजदीकी परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत कर बेहतर शिक्षा देने का निर्देश दिया।बीईओ ने बृहस्पतिवार को एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर बरामदपुर जरियारी महरुआ गोला तथा आरजे काॅन्वेंट स्कूल घनेपुर आनंदनगर का औचक निरीक्षण किया। दोनों विद्यालय बगैर मान्यता के चलते पाए गए। उनके पास कोई वैध कागजात नहीं थे। बीईओ ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि आगे यदि संचालन होता पाया गया तो केस दर्ज करा दिया जाएगा। इसके बाद वहां दोनों विद्यालयों में ताला लगवा दिया।
यहां से निकलकर प्राथमिक विद्यालय हरिनाथपुर का जायजा लिया। यहां नामांकन के सापेक्ष प्रभावी उपस्थिति पाई गई। कंपोजिट विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय वंदनडीह व नरसिंहदासपुर के निरीक्षण में कई तरह की लापरवाही मिली। इस पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को कड़ी चेतावनी दी गई।