
(जावेद खान पन्ना /सलेहा):- रामनवमी उत्सवसमित के तत्वावधान में धन्यवाद प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम कर धर्म प्रेमियों को किया गया सम्मानित 2 जून की शाम को सलेहा के हनुमान मंदिर में प्रमाणपत्र किय गए वितरण सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों को किया गया सम्मानित इस अवसर पर सलेहा एवं श्रेत्र के अनेकों गांवों से पहुंचे लोगों ने हनुमान मंदिर में रामनाम संकीर्तन किया धर्माचार्य शास्त्री श्री शंख पाणि गर्ग एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी ने बीते माह रामनवमी वाहन यात्रा शोभायात्रा यात्रा एवं बीते दिनों एवं हुई़ सप्तदिवसीय अखंड रामधुन में भाग लेने वाले एवं कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग करने वाले सभी धर्म प्रेमियों को अभार जताया धन्यवाद प्रगट करते हुए कहा कि बड़े हर्ष का विषय है जो अपने सलेहा में यह सभी धार्मिक कार्यक्रम सभी वर्ग के लोगों के द्वारा बगैर भेदभाव के एक सनतान ध्वज के नीचे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और सभी धर्म प्रेमियों कार्यकर्ताओं के सहयोग से विगत दिनों हुए कार्यक्रम सफल बनाने में आप सभी की भूमिका है हम सभी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देते हैं। सभी पहुंचे सनातन धर्म प्रेमियों का तिलक वंदन से स्वागत करते हुए शास्त्री श्री शंखपाणी गर्ग भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी एवं गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने श्रीफल एवं प्रमाण पत्र से सभी कार्यकर्ताओं सम्मानित किया इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद सभी ने एक जुट एक स्वर से जय श्री राम के नारे लगाए प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया