
*प्रिंटिंग प्रेस मालिक पर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला*
सतना। कंपनी बाग स्थित प्रदीप प्रिंटर्स के संचालक रोहित जैन पर आदतन अपराधी अजहर हुसैन उर्फ प्रिंस द्वारा जानलेवा हमला किया गया पूर्व में भी इस व्यक्ति के द्वारा प्रदीप प्रिंटर्स प्रेस को जलाकर दहशत फैलाने का एक मामला अदालत में लंबित है और उसी मामले में अपराधी जमानत पर बाहर है
आज दिनांक 6 जून को दोपहर में प्रिंटिंग प्रेस संचालक पर अपराधी अजहर हुसैन उर्फ प्रिंस द्वारा दबाव बनाया गया कि अदालत में वह गवाही में नाम ना ले । रोहित जैन के द्वारा मना करने पर उस पर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया , जिससे रोहित जैन का सर फट गया ।वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती है उनका इलाज चल रहा है। प्रिंटर्स एसोसिएशन सतना द्वारा इस संबंध में सिटी कोतवाली पहुंचकर नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन देकर अपराधी पर मुकदमा कायम करने एवं उस पर जिला बदर की कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया ।
ज्ञापन देने वालों में व्यापारियों की शीर्ष संस्था विंध्य चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश सुखेजा महामंत्री संदीप कुमार जैन ,प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शाह मंत्री संजय अग्रवाल ,गगनेंद्र प्रताप सिंह , अनिल जयसवाल ,पार्षद अंशुल गढ़िया ,पार्षद पी के जैन ,गोपाल धूत , रोहित अग्रवाल, जवाहरलाल मिश्रा , दिनेश अग्रवाल , प्रदीप अवस्थी , आशीष मोंगिया , राज बहादुर मिश्रा ,आशीष माहेश्वरी , अशोक खनेचा , अनिल गौतम , सौरभ अग्रवाल , अनुराग गुप्ता , विशाल अग्रवाल ,आशीष थदानी, सुमित अग्रवाल, अनुराग मिश्र , प्रणव गुप्ता , धीरज जैन सहित व्यापारी उपस्थित रहे ।