
कोरापुट (ओडिशा): जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही हिराखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18448) रविवार दोपहर को उस समय अचानक तीन घंटे के लिए ठप हो गई जब कोरापुट ज़िले के जेपुर के पास अंबागुड़ा गांव के नजदीक इसकी एक बोगी ट्रेन से अलग हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन जैसे ही अंबागुड़ा के करीब पहुँची, एक कोच मुख्य रेक से अचानक अलग हो गया। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और पूरे डिब्बे में दहशत का माहौल छा गया। हालांकि सौभाग्य से इस हादसे में केवल एक यात्री को हल्की चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी और तकनीकी टीम तुरंत मौके पर पहुँची और कोच को दोबारा जोड़ने का काम शुरू किया। मरम्मत कार्य पूरा कर कोच को फिर से ट्रेन से जोड़ दिया गया।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन का संचालन सामान्य रूप से बहाल किया गया। रेलवे विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो।