
रवि चक्रवती वंदे भारत न्यूज केवलारी
सिवनी केवलारी -भारत रत्न डाॅ.भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के चलते केवलारी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह का आयोजन सैंट नॉबर्ट स्कूल केवलारी के ऑडिटोरियम में किया गया । जिसमें आमंत्रित मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि गण एवं केवलारी क्षेत्र के सामाजिक बंधु ,मातृशक्तियों की उपस्थिति रही । सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के छायाचित्र में माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया जाकर, नन्ही बालिका के नृत्य प्रस्तुती उपरांत उपस्थित प्रबुद्ध वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के संघर्ष मय जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों को एवं समाज को बाबा साहब के मार्गदर्शन में चलते हुए उनके विचारों पर अमल करने की बात कही, तथा बाबा साहब के द्वारा दी गई सीख कि , संगठित बनो शिक्षित बनो का विश्लेषण करते हुए समाज को शिक्षित होने के साथ-साथ अपने मानसिकता एवं सोच में परिवर्तन करने का संदेश दिया गया । साथ ही संविधान से मिले अपने अधिकारों की रक्षा हेतु संकल्पित होने तथा स्वयं को जागृत कर कुरीति, कुप्रथाओं ,रुढ़िवादिता को समाप्त करने हेतु अपने परिवार एवं समाज को जागृत करने के लिए प्रयासरत होने तथा सामाजिक एकता व एकजुटता से संगठित होने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उमाकांत बंदेवार सामाजिक कार्यकर्ता, डेहरिया पीसीओ, नेतराम झरिया जनपद सदस्य, सुरेंद्र भलावी सामाजिक कार्यकर्ता छींदा, एडवोकेट नीलम डेहरिया, संतोष कुमार पूसाम, डी एल डेहरिया सेवा निवृत्ति प्राचार्य, रामनरेश आरमो, एस एल चौरे सेवानिवृत्ति एसडीओ, एल आर मालाधरे, एम एस उइके सेवन निवृत लेखपाल, इंदर सिंह उइके सामाजिक कार्यकर्ता ने अपना उद्बोधन दिया तथा आमंत्रित गणो में श्रीमती अलका चौरे, गीता डेहरिया, वर्षा कोतरे, भावना झरिया, मीना डेहरिया, सरिता बेंद्रे, ज्ञानबाई डेहरिया, संतोष सिंगरहा, सावित्री पूर्व सरपंच, दुर्गा मालाधरे, घनश्याम गजेंद्र सुकतरा, बनवारी लाल झारिया, तुलसीराम डेहरिया प्रवीण चौधरी मलारा, दीपक डेहरिया, कैलाश डेहरिया, प्रीतम पाल, राजेश राजेश बरमैया, राजेश झारिया पांजरा, हरिश्चंद्र झरिया राय खेड़ा, राजेश नरेती, वंश बहादुर धुर्वे पिंडरई कला, शैलेंद्र कोरे भोमा, बसंत आगासे बेलगांव, चंद्रशेखर जेवनारा, रामकुमार झरिया देवाराटोला, भीकम झरिया सिरौली, नोमी झरिया सिरौली, लोकमान गजेंद्र सुकतरा, श्याम डेहरिया खरसारू, रमेश झारिया डोभ, शिवम विश्वकर्मा केवलारी, यादव पहाड़ी घंसौर, संतकुमार चंद्रवंशी झोला, प्रकाश रंगारे, संतोष नागोत्रा, सतेंद्र ग्यारसिया, सुखचैन कुरेती, रज्जू झारिया, भीकम झरिया, सुधीर सेन, राज पूसाम , हरिश्चंद्र झारिया रायखेड़ा , मुईनुल हसन जबलपुर, राजकुमार यादव मंडला , राजू मेहरा पत्रकार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही ।