A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

वायुसेना के बलिदानी जवान को प्रमोद ने अर्पित की पुष्पांजलि-बोले देश की हिफाजत के लिए अविस्मरणीय रहेगा राजकुमार का बलिदान

वायुसेना के बलिदानी जवान को प्रमोद ने अर्पित की पुष्पांजलि-बोले देश की हिफाजत के लिए अविस्मरणीय रहेगा राजकुमार का बलिदान

बलिदानी सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित करते राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को वायुसेना के बलिदानी जवान को भावभीनी पुष्पंाजलि अर्पित की। वही क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बलिदानी के परिजनों से फोनिक वार्ता कर अपनी संवेदना प्रकट की। रामपुर खास के सांगीपुर क्षेत्र के पूरे नरायनदास में राजकुमार पाल (50) वायुसेना में महत्वपूर्ण नान कॉम्बैट पद पर तैनात थे। उनका तबादला नई दिल्ली से अलवर राजस्थान हो गया था। अलवर कार्यभार ग्रहण करने पहुंचने पर गुरूवार को मस्तिष्क आघात से राजकुमार पाल की सांसे थम गयी। गुरूवार की शाम बलिदानी सैनिक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। सेना की टुकडी ने शुक्रवार की सुबह बलिदानी सैनिक को सशस्त्र सलामी दी। इसके बाद उनका शव मानिकपुर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। बलिदानी का शव आने पर गांव तथा आसपास के इलाके के लोग नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंचे। वहीं जानकारी मिलते ही राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी अपनी बेटी प्रोफेसर डॉ. विजयश्री सोना के साथ बलिदानी सैनिक के गांव पहुंचे और स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना में अपनी जाबांज सेवा देने वाले एक वीर सैनिक का असमय निधन दुखदायी है। उन्होनें कहा कि स्वर्गीय राजकुमार पाल ने देश की सम्प्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर रामपुर खास का देश की रक्षा में बलिदान के गौरवशाली इतिहास के साथ पूरे देश में सिर ऊँचा किया है। बलिदानी सैनिक स्व. राजकुमार पाल के पिता रामअधार पाल तथा मां रामरती व पत्नी रामपती तथा पुत्र राहुल 28 व रोहित 24 का रोना बिलखना देख मौजूद लोगों की आंखे भर आयीं। इधर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने दुर्घटना में घायल लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के भी स्वास्थ्य लाभ की कामना करने सांगीपुर वार्ड स्थित उनके आवास पर पहुंचे। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी नगर में पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा के भी आवास पर पहुंचकर हाल ही में उनके पिता पूर्व प्राचार्य पं. रमाशंकर ओझा के हाल ही में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक जताया। इस मौके पर चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, छोटे लाल सरोज, बृजेश द्विवेदी, त्रिभु तिवारी, आदि रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!